संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Solutions OQ

1.  विलयन को परिभाषित कीजिए। कितने प्रकार के विभिन्न विलयन संभव हैं? प्रत्येक प्रकार के विलयन के संबंध में एक उदाहरण देकर संक्षेप में लिखिए। 2. एक ऐसे ठोस विलयन का उदाहरण दीजिए जिसमें विलेय कोई गैस हो। 3. निम्न पदों को परिभाषित कीजिए — (i) मोल-अंश   (ii) मोललता   (iii) मोलरता  (iv) द्रव्यमान प्रतिशत 4. प्रयोगशाला कार्य के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला सांद्र नाइट्रिक अम्ल द्रव्यमान की दृष्टि से नाइट्रिक अम्ल का  68% जलीय विलयन है। यदि इस विलयन का घनत्व  1.504 g mL⁻¹  हो तो अम्ल के इस नमूने की मोलरता क्या होगी? 5. ग्लूकोस का एक जलीय विलयन  10% ( w/w) है। विलयन की मोललता तथा विलयन में प्रत्येक घटक का मोल-अंश क्या है? यदि विलयन का घनत्व  1.2 g mL⁻¹  हो तो विलयन की मोलरता क्या होगी? 6. यदि  1 g मिश्रण में  Na₂ CO₃  एवं  NaHCO₃  के मोलों की संख्या समान हो तो इस मिश्रण से पूर्णतः क्रिया करने के लिए  0.1 M HCl के कितने  mL की आवश्यकता होगी? 7.द्रव्यमान की दृष्टि से  25% विलयन के  300 g एवं...

Electricity outside Questions

1. निम्नलिखित धातुओं को उस क्रम में व्यवस्थित कीजिए जिसमें वे एक दूसरे को उनके लवणों के विलयनों में से प्रतिस्थापित करती हैं। Al, Cu, Fe, Mg एवं  Zn. 2. नीचे दिए गए मानक इलैक्ट्रोड विभवों के आधार पर धातुओं को उनकी बढ़ती हुई अपचायक क्षमता के क्रम में व्यवस्थित कीजिए। K + /K = –2.93V,  Ag + /Ag = 0.80V, Hg 2+ /Hg = 0.79V Mg 2+ /Mg = –2.37 V,  Cr 3+ /Cr = – 0.74V 3. उस गैल्वैनी सेल को दर्शाइए जिसमें निम्नलिखित अभिक्रिया होती है– Zn(s)+2Ag + ­­­ (aq)  → Zn 2+ (aq)+2Ag(s), अब बताइए– ( i) कौन-सा इलैक्ट्रोड ऋणात्मक आवेशित है? ( ii) सेल में विद्युत-धारा के वाहक कौन से हैं? ( iii) प्रत्येक इलैक्ट्रोड पर होने वाली अभिक्रिया क्या है? 4. निम्नलिखित अभिक्रियाओं वाले गैल्वैनी सेल का मानक सेल-विभव परिकलित कीजिए। ( i)  2Cr(s) + 3Cd 2+ (aq)  →  2Cr 3+ (aq) + 3Cd ( ii)  Fe 2+ (aq) + Ag + (aq)  →  Fe 3+ (aq) + Ag(s) उपरोक्त अभिक्रियाओं के लिए  ∆ r G θ  एवं साम्य स्थिरांकों की भी गणना कीजिए। 5. निम्नलिखित सेलों की  298 K पर नेनर्स्ट समीकरण एवं...

Zn²⁺ के आयनों के लवण सफेद,परन्तु Cu²⁺ के नीले होते हैं ?

Zn²⁺ के आयनों के लवण सफेद,परन्तु Cu²⁺ के नीले होते हैं ? Zn² का इलैक्ट्रानिक विन्यास 3d¹⁰ होता है इसलिए इसके d उपकोश में सभी इलैक्ट्रॉन पूर्ण भरित होते है तथा अयुग्मित इलैक्ट्रॉन अनुपस्थित होने के कारण d-d संक्रमण नहीं करता जबकि जबकि Cu²⁺ का इलैक्ट्रानिक विन्यास 3d ⁹ होने के कारण इसके d उपकोश में 1 अयुग्मित इलैक्ट्रॉन उपस्थित होता है जिसके कारण यह d-d संक्रमण करने के कारण रंगीन यौगिक या नीले लवण बनाता है जबकि  Zn²⁺ ऐसा नहीं कर पाता और श्वेत लवण बनाता है

रासायनिक जुड़वा (chemical Twin) क्या हैं समझाइए ?

 रासायनिक जुड़वा (chemical Twin) क्या हैं समझाइए ? 4d एवं 5d श्रैणी के तत्वों की परमाण्विक त्रिज्या का मान लैन्थेनाइड़ संकुचन के कारण लगभग समान होता है अत: श्रृंख्ला में वर्ग के तत्वों को रासायनिक जुड़वा (chemical twin) कहते हैं  जैसे -  1. Zr , Hf 2. Tc, Re 3. Nb, Ta 4. Ru,Os

विज्ञान की नई शाखा क्वांटम की खोज कैसे हुई

चित्र
  ये बात उस समय की है जब फिजिक्स ने लगभग सबकुछ खोज लिया था , electricity , magnet , force , work , light , optics etc... Pic Credit - Google Search और दुनिया के कुछ चुनिंदा प्रश्न बचे थे जिन्हें उंगली से गिना जा सकता था , लोग सोचते थे जिस दिन ये भी सॉल्व हो जायेंगे हम पूर्ण हो जायेंगे  इसी तरह का एक प्रश्न था Quantum (सबसे छोटा ) जो आज फिजिक्स और कैमिस्ट्री की ब्रांच बन चुका है  सभी प्रमुख वैज्ञानिकों की कान्फ्रेंस का आयोजन हुआ जिसमें मेरे फेवरेट श्रोणिंगर , आंइस्टीन , नील्स बोर , मैक्स प्लांक आदि ने भाग लिया  इलेक्ट्रोन की खोज को लेकर हाइजेनबर्ग अपना अनिश्चित्ता का सिद्धांत प्रतिपादित करके एकदूर टापू पर गुमनामी में जाकर बस गये जहां उन्होंने अपने अंतिम समय को काटा  हाइजेनबर्ग के अनुसार इलेक्टॉन की गति और स्थिति को एक साथ नहीं नापा जा सकता जैसे हम समय और उर्जा के बीच कोई संबंध नहीं देखते यानि इनके सफल निष्कर्ष में हमेशा अनिश्चित्ता रहेगी यही कांसेप्ट को श्रोणिंगर ने आधार बनाकर क्वांटम थ्योरी के कुछ सिद्धांत लिखे जिस पर मौहर नील्स बोर ने लगा दी , कभी  कभी तो ...