coordination oq
1. वर्नर की अभिधारणाओं के आधार पर उपसहसंयोजन यौगिकों में आबंधन को समझाइए।
2. FeSO4 विलयन तथा (NH4)2SO4 विलयन का 1: 1 मोलर अनुपात में मिश्रण Fe2+ आयन का परीक्षण देता है परंतु CuSO4 व जलीय अमोनिया का 1:4 मोलर अनुपात में मिश्रण Cu2+ आयनो का परीक्षण नहीं देता। समझाइए क्यों?
3. प्रत्येक के दो उदाहरण देते हुए निम्नलिखित को समझाइए– समन्वय समूह, लिगन्ड, उपसहसंयोजन संख्या, उपसहसंयोजन बहुफलक, होमोलेप्टिक तथा हेट्रोरोलेप्टिक।
4. एकदंतुर, द्विदंतुर तथा उभयदंतुर लिगन्ड से क्या तात्पर्य है? प्रत्येक के दो उदाहरण दीजिए।
5. निम्नलिखित उपसहसंयोजन सत्ता में धातुओं के अॉक्सीकरण अंक का उल्लेख कीजिए–
(i) [Co(H2O)(CN)(en)2]2+ (iii) [PtCl4]2– (v) [Cr(NH3)3Cl3]
(ii) [CoBr2(en)2]+ (iv) K3[Fe(CN)6]
6. IUPAC नियमों के आधार पर निम्नलिखित के लिये सूत्र लिखिए–
(i) टेट्राहाइड्रॉक्सिडोजिंकेट(II) (vi) हेक्साएेम्मीनकोबाल्ट(III)सल्फेट
(ii) पोटैशियम टेट्राक्लोरिडोपैलेडेट(II) (vii) पोटैशियम ट्राइआक्सैलेटोक्रोमेट(III)
(iii) डाइएेम्मीनडाइक्लोरिडो प्लेटिनम(II) (viii) हेक्साएेम्मीनप्लैटिनम(IV)
(iv) पोटैशियम टेट्रासायनिडोनिकैलेट(II) (ix) टेट्राब्रोमिडो क्यूप्रेट(II)
(v) पेन्टाएेम्मीननाइट्रिटो-O-कोबाल्ट(III) (x) पेन्टाएेम्मीननाइट्रिटो-N-कोबाल्ट(III)
7. IUPAC नियमों के आधार पर निम्नलिखित के सुव्यवस्थित नाम लिखिए–
(i) [Co(NH3)6]Cl3 (iv) [Co(NH3)4Cl(NO2)]Cl (vii) [Ni(NH3)6]Cl2
(ii) [Pt(NH3)2Cl(NH2CH3)]Cl (v) [Mn(H2O)6]2+ (viii) [Co(en)3]3+
(iii) [Ti(H2O)6]3+ (vi) [NiCl4]2– (ix) [Ni(CO)4]
8. उपसहसंयोजन यौगिकों के लिए संभावित विभिन्न प्रकार की समावयवताओं को सूचीबद्धकीजिए तथा प्रत्येक का एक उदाहरण दीजिए।
9. निम्नलिखित उपसहसंयोजन सत्ता में कितने ज्यामितीय समावयव संभव हैं?
(क) [Cr(C2O4)3]3– (ख) [Co(NH3)3Cl3]
10. निम्न के प्रकाशित समावयवों की संरचनाएं बनाइए–
(i) [Cr(C2O4)3]3– (ii) [PtCl2(en)2]2+ (iii) [Cr(NH3)2Cl2(en)]+
11. निम्नलिखित के सभी समायवों (ज्यामितीय व ध्रुवण) की संरचनाएं बनाइए–
(i) [CoCl2(en)2]+ (ii) [Co(NH3)Cl(en)2]2+ (iii) [Co(NH3)2Cl2(en)]+
12. [Pt(NH3)(Br)(Cl)(py)] के सभी ज्यामितीय समावयव लिखिए। इनमें से कितने ध्रुवण समावयवता दर्शाएंगे?
13. जलीय कॉपर सल्फेट विलयन (नीले रंग का), निम्नलिखित प्रेक्षण दर्शाता है–
(i) जलीय पोटैशियम फ्लुओराइड के साथ हरा रंग
(ii) जलीय पोटैशियम क्लोराइड के साथ चमकीला हरा रंग उपरोक्त प्रायोगिक परिणामों कोसमझाइए।
14. कॉपर सल्फेट के जलीय विलयन में जलीय KCN को आधिक्य में मिलाने पर बनने वाली उपसहसंयोजन सत्ता क्या होगी? इस विलयन में जब H2S गैस प्रवाहित की जाती है तो कॉपर सल्फाइड का अवक्षेप क्यों नहीं प्राप्त होता?
15. संयोजकता आबंध सिद्धांत के आधार पर निम्नलिखित उपसहसंयोजन सत्ता में आबंध की प्रकृति की विवेचना कीजिए–
(क) [Fe(CN)6]4– (ख) [FeF6]3– (ग) [Co(C2O4)3]3– (घ) [CoF6]3–
16. अष्टफलकीय क्रिस्टल क्षेत्र में d कक्षकों के विपाटन को दर्शाने के लिए चित्र बनाइए।
17. स्पेक्ट्रमीरासायनिक श्रेणी क्या है? दुर्बल क्षेत्र लिगन्ड तथा प्रबल क्षेत्र लिगन्ड में अंतर स्पष्ट कीजिए
18. क्रिस्टल क्षेत्र विपाटन ऊर्जा क्या है? उपसहसंयोजन सत्ता में d कक्षकों का वास्तविक विन्यास∆o के मान के आधार पर कैसे निर्धारित किया जाता है?
19. [Cr(NH3)6]3+ अनुचुंबकीय है जबकि [Ni(CN)4]2– प्रतिचुंबकीय, समझाइए क्यों?
20. [Ni(H2O)6]2+ का विलयन हरा है परंतु [Ni(CN)4]2– का विलयन रंगहीन है। समझाइए।
21. [Fe(CN)6]4– तथा [Fe(H2O)6]2+ के तनु विलयनों के रंग भिन्न होते हैं। क्यों?
22. धातु कार्बोनिलों में आबंध की प्रकृति की विवेचना कीजिए।
23. निम्न संकुलों में केंद्रीय धातु आयन की अॉक्सीकरण अवस्था, d कक्षकों का अधिग्रहण एवं उपसहसंयोजन संख्या बतलाइए–
(i) K3[Co(C2O4)3] (iii) (NH4)2[CoF4]
(ii) cis-[CrCl2(en)2]Cl (iv) [Mn(H2O)6]SO4
24. निम्न संकुलों के IUPAC नाम लिखिए तथा अॉक्सीकरण अवस्था, इलेक्ट्रॉनिक विन्यास और उपसहसंयोजन संख्या दर्शाइए। संकुल का त्रिविम रसायन तथा चुंबकीय आघूर्ण भी बतलाइए:
(i) K[Cr(H2O)2(C2O4)2].3H2O (iii) [Co(NH3)5Cl-]Cl2 (v) K4[Mn(CN)6]
(ii) [CrCl3(py)3] (iv) Cs[FeCl4]
25. क्रिस्टल क्षेत्र सिद्धांत के आधार पर संकुल [Ti(H2 O)6]3+ के बैंगनी रंग की व्याख्या कीजिए।
26. कीलेट प्रभाव से क्या तात्पर्य है? एक उदाहरण दीजिए।
27. प्रत्येक का एक उदाहरण देते हुए निम्नलिखित में उपसहसंयोजन यौगिकों की भूमिका की संक्षिप्त विवेचना कीजिए–
(i) जैव प्रणालियाँ (iii) विश्लेषणात्मक रसायन
(ii) औषध रसायन (iv) धातुओं का निष्कर्षण/धातु कर्म।
28. संकुल [Co(NH3)6]Cl2 से विलयन में कितने आयन उत्पन्न होंगे–
(i) 6 (ii) 4 (iii) 3 (iv) 2
29. निम्नलिखित आयनों में से किसके चुंबकीय आघूर्ण का मान सर्वाधिक होगा?
(i) [Cr(H2O)6]3+ (ii) [Fe(H2O)6]2+ (iii) [Zn(H2O)6]2+
30. K[Co(CO)4] में कोबाल्ट की अॉक्सीकरण संख्या है—
(i) +1 (ii) +3 (iii) –1 (iv) –3
31. निम्न में सर्वाधिक स्थायी संकुल है–
(i) [Fe(H2O)6]3+ (ii) [Fe(NH3)6]3+ (iii) [Fe(C2O4)3]3– (iv) [FeCl6]3–
32. निम्नलिखित के लिए दृश्य प्रकाश में अवशोषण की तरंगदैर्ध्य का सही क्रम क्या होगा?
[Ni(NO2)6]4–, [Ni(NH3)6]2+, [Ni(H2O)6]2+
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें