alcohol oq
1. निम्नलिखित यौगिकों के आईयूपीएसी (IUPAC) नाम लिखिए।
Answer -
(i)2,2,4-ट्राईमेथिलपेन्टेन-3-ऑल
(ii) 5-एथिलपेन्टेन-2,4-डाईऑल
(iii) ब्यूटेन-2,3-डाईऑल
(iv) प्रॉपेन-1,2,3-ट्राईऑल
(v) 2-मेथिलफिनॉल
(vi) 4-मेथिलफिनॉल
(vii) 2,5-डाईमेथिलफ़िनॉल
(viii) 2,6-डाईमेथिलफ़िनॉल
(ix) 1-मेथॉक्सी-2-मेथिलप्रोपेन
(x) ऐथॉक्सीबेन्जीन
(xi) 1-फिनॉक्सीहेप्टेन
(xii) 2-इथॉक्सीब्यूटेन
2. निम्नलिखित आईयूपीएसी (IUPAC) नाम वाले यौगिकों की संरचनाएं लिखिए-
(A) 2-मेथिलब्यूटेन -2-ऑल
(B) 1-प़्ाफ़ेनिलप्रोपेन-2-ऑल
(C) 3, 5-डाइमेथिलहैक्सेन-1,3,5,-ट्राइऑल
(D) 2, 3-डाइएथिलप़फ़ीनॉल
(E) 1-एथॉक्सीप्रोपेन
(F) 2-एथॉक्सी-3-मेथिलपेन्टेन
(G) साइक्लोहैक्सिलमेथेनॉल
(H) 3-साइक्लोहैक्सिलपेन्टेन-3-ऑल
(I) साइक्लोपेन्टेन-3-ईन-1-ऑल
(J) 4-क्लोरो-3-एथिलब्यूटेन-1-ऑल
3. (A) C5H12O आण्विक सूत्र वाले ऐल्कोहॉलों के सभी समावयवों की संरचना लिखिए एवं उनके आईयूपीएसी (IUPAC) नाम दीजिए।
(B) प्रश्न 11-3 (A) के समावयवी ऐल्कोहॉलों को प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक ऐल्कोहॉलों में वर्गीकृत कीजिए।
4. समझाइए कि प्रोपेनॉल का क्वथनांक, हाइड्रोकार्बन ब्यूटेन से अधिक क्यों होता है?
5. समतुल्य आण्विक भार वाले हाइड्रोकार्बनों की अपेक्षा ऐल्कोहॉल जल में अधिक विलेय होते हैं इस तथ्य को समझाइए।
6. हाइड्रोबोरॉनन-ऑक्सीकरण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? इसे उदाहरण सहित समझाइए।
7. आण्विक सूत्र C7H8O वाले मोनोहाइड्रिक प़फ़ीनॉलों की संरचनाएं तथा आईयूपीएसी (IUPAC) नाम लिखिए।
8. ऑर्थो तथा पैरा-नाइट्रोप़फ़ीनॉलों के मिश्रण को भाप-आसवन द्वारा पृथव्फ़ करने में भाप-वाष्पशील समावयवी का नाम बताइए। इसका कारण दीजिए।
9. क्यूमीन से फ़ीनॉल बनाने की अभिक्रिया का समीकरण दीजिए।
10. क्लोरोबेन्जीन से फ़ीनॉल बनाने की रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
11. एथीन के जलयोजन से एथेनॉल प्राप्त करने की क्रियाविधि लिखिए।
12. आपको बेन्जीन, सांद्र H2SO4 और NaOH दिए गए हैं। इन अभिकर्मकों के उपयोग द्वारा फ़ीनॉल के विरचन की समीकरण लिखिए।
13. आप निम्नलिखित को कैसे संश्लेषित करेंगे? दर्शाइए।
(A) एक उपयुक्त ऐल्कीन से 1-प़फ़ेनिलएथेनॉल
(B) SN2 अभिक्रिया द्वारा ऐल्किल हैलाइड के उपयोग से साइक्लोहेक्सिलमेथेनॉल
(C) एक उपयुक्त ऐल्किल हैलाइड के उपयोग से पेन्टेन-1-ऑल
14. ऐसी दो अभिक्रियाएं दीजिए जिनसे फ़ीनॉल की अम्लीय प्रकृति प्रदर्शित होती हो, फ़ीनॉल की अम्लता की तुलना एथेनॉल से कीजिए।
15. समझाइए कि ऑर्थो-नाइट्रोप़फ़ीनॉल, ऑर्थो-मेथॉक्सीप़फ़ीनॉल से अधिक अम्लीय क्यों होती है?
16. समझाइए कि बेन्जीन वलय से जुड़ा –OH समूह उसे इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन के प्रति कैसे सक्रियित करता है?
17. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए समीकरण दीजिए-
(A) प्रोपेन-1-ऑल का क्षारीय KMnO4 के साथ ऑक्सीकरण
(B) ब्रोमीन की CS2 में फ़ीनॉल के साथ अभिक्रिया
(C) तनु HNO3 की प़फ़ीनॉल से अभिक्रिया
(D) फ़ीनॉल की जलीय NaOH की उपस्थिति में क्लोरोफार्म के साथ अभिक्रिया
18. निम्नलिखित को उदाहरण सहित समझाइए
(A) कोल्बे अभिक्रिया
(B) राइमर-टीमन अभिक्रिया
(C) विलियम्सन ईथर संश्लेषण
(D) असममित ईथर।
19. एथेनॉल के अम्लीय निर्जलन से एथीन प्राप्त करने की क्रियाविधि लिखिए।
20. निम्नलिखित परिवर्तनों को किस प्रकार किया जा सकता है?
(A) प्रोपीन → प्रापेन-2-ऑल
(B) बेन्जिल क्लोराइड → बेन्जिल ऐल्कोहॉल
(C) एथिल मैग्नीशियम क्लोराइड → प्रापेन-1-ऑल
(D) मेथिल मैग्नीशियम ब्रोमाइड → 2-मेथिलप्रोपेन-2-ऑल
21. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में प्रयुक्त अभिकर्मकों के नाम बताइए
(A) प्राथमिक ऐल्कोहॉल का कार्बोक्सिलिक अम्ल में आक्सीकरण
(B) प्राथमिक ऐल्कोहॉल का ऐल्डिहाइड में आक्सीकरण
(C) फ़ीनॉल का 2,4,6-ट्राइब्रोमोफीनॉल में ब्रोमीनन
(D) बेन्जिल ऐल्कोहॉल से बेन्जोइक अम्ल
(E) प्रोपेन-2-ऑल का प्रोपीन में निर्जलन
(F) ब्यूटेन-2-ऑन से ब्यूटेन-2-ऑल
22. कारण बताइए कि मेथॉक्सीमेथेन की तुलना में एथेनॉल का क्वथनांक उच्च क्यों होता है?
23. निम्नलिखित ईथरों के आईयूपीएसी (IUPAC) नाम दीजिए
24. निम्नलिखित ईथरों को विलियम्सन संश्लेषण द्वारा बनाने के लिए अभिकर्मकों के नाम एवं समीकरण लिखिएकृ
(A) 1-प्रोपॉक्सीप्रोपेन
(B) एथॉक्सीबेन्जीन
(C) 2-मेथॉक्सी-2-मेथिलप्रोपेन
(D) 1-मेथॉक्सीएथेन
25. कुछ विशेष प्रकार के ईथरों को विलियम्सन संश्लेषण द्वारा बनाने की सीमाओं को उदाहरणों से समझाइए।
26. प्रोपेन-1-ऑल से 1-प्रोपाक्सीप्रोपेन को किस प्रकार बनाया जाता है? इस अभिक्रिया की क्रियाविधि लिखिए।
27. द्वितीयक अथवा तृतीयक ऐल्कोहॉलों के अम्लीय निर्जलन द्वारा ईथरों को बनाने की विधि उपयुक्त नहीं है। कारण बताइए।
28. हाइड्रोजन आयोडाइड की निम्नलिखित के साथ अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए-
(A) 1-प्रोपॉक्सीप्रोपेन
(B) मेथॉक्सीबेन्जीन तथा
(C) बेन्जिल एथिल ईथर
29. ऐरिल ऐल्किल ईथरों में निम्न तथ्यों की व्याख्या कीजिए-
(A) ऐल्कॉक्सी समूह बेन्जीन वलय को इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन के प्रति सक्रियित करता है, तथा
(B) यह प्रवेश करने वाले प्रतिस्थापियों को बेन्जीन वलय की ऑर्थो एवं पैरा स्थितियों की ओर निर्दिष्ट करता है।
30. मेथॉक्सीमेथेन की HI के साथ अभिक्रिया की क्रियाविधि लिखिए।
31. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए-
(A) फ्रीडेल-क्राफ्रट अभिक्रिया-ऐनिसोल का ऐल्किलन
(B) ऐनिसोल का नाइट्रोकरण
(C) एथेनॉइक अम्ल माध्यम में ऐनिसोल का ब्रोमीनन
(D) ऐनिसोल का फ्रीडेल-क्राफ्रट ऐसीटिलन।
32. उपयुक्त ऐल्कीनों से आप निम्नलिखित ऐल्कोहॉलों का संश्लेषण कैसे करेंगे?
33. 3-मेथिलब्यूटेन-2-ऑल को HBr से अभिकृत कराने पर निम्नलिखित अभिक्रिया होती है
इस अभिक्रिया की क्रियाविधि दीजिए।
(संकेत- चरण II में प्राप्त द्वितीयक कार्बोकैटायन हाइड्राइड आयन विचलन के कारण पुनर्विन्यासित होकर स्थायी तृतीयक कार्बोकैटायन बनाते हैं।)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें